शुक्रवार, 24 नवंबर 2017

जाम्भो जी को पर्चा


जाम्भो जी को पर्चा

जाम्भोजी को पर्चा
एक जनश्रुति के अनुसार जम्भेश्वर महाराज ( जाम्भोजी ) ने "जम्भलाव" नामक तालाब खुदवा कर वहां पर रामदेवजी को निमंत्रित किया । रामदेवजी ने अपने चमत्कार से "जम्भलाव" नामक तालाब का पानी कड़वा (खारा) कर दिया जो कि आज तक कड़वा है ।

तत्पश्चात रुणिचा आकर रामदेवजी ने "रामसरोवर" तालाब खुदवाया और जम्भेश्वर महाराज को रुणिचा में रामसरोवर तालाब पर निमंत्रित किया । जम्भेश्वर ने अपने चमत्कार से रामसरोवर तालाब में बालू रेत उत्पन्न कर दी और श्राप दिया कि इस तालाब में छः (6) महिने से अधिक पानी नहीं रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें